कोरोना तीसरी लहर |दिल्ली मेट्रो की अहम भूमिका |Third Corona wave Delhi Metro a Cause |Delhi Uptodate
#DelhiUptodate
#DelhiMetro
दिल्ली में आने वाली है तीसरी लहर दिल्ली मेट्रो निभाए गी अहम भूमिका
दिल्ली मेट्रो कर रही है मनमानी बिना पूर्व सूचना के घंटो तक किये जाते है प्रवेश द्वार बंद। जैसे की आशंका जताई जा रही है की दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है ऐसे में खुदा-न-खास्ता यदि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आई तो उसमे दिल्ली मेट्रो की अहम भूमिका होगी क्योंकि दिल्ली की अधिकांश जनता यात्रा के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करती है पिछले एक हफ्ते से मेट्रो द्वारा लगभग दिल्ली के प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री गेट बिना किसी पूर्व सूचना के बंद किया जा रहे है जिससे स्टेशन के बाहर लम्बी कतारे लग जाती है और भीड़ जमा हो जाती है। इस बारे में डीएमआरसी से पूछे जाने पर वे खुद को केवल मेट्रो के अंदर जमा होने वाली भीड़ का ही जिम्मेदार बता रही है जब की स्टेशन के बाहर खड़े लोग अंत में मेट्रो में की प्रवेश करेंगे। ऐसे में कोई कोरोना से संक्रमिति होता है तो मेट्रो ही इसके लिए जिम्मेदार होगी। लोगो का कहना है यदि दिल्ली मेट्रो इस स्थिति को संभालने में असमर्थ है तो ऐसे प्रबंधन से अच्छा मेट्रो को बंद ही कर दिया जाए। डीएमआरसी का ऐसा कदम सीधे तौर पर तीसरी लहर को आमंत्रित कर रहे है।
read more...