Videos
कोरोना से जंग हार गए डॉ. केके अग्रवाल || Death of Dr KK Aggarwal || Delhi Uptodate
Loading...
#DelhiUptodate #DrKKAggarwal इंडियन मेडिकल असोसिएशन यानी (IMA) के पूर्व अध्यक्ष और पद्मश्री डॉ. के के अग्रवाल का बीती रात निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। संक्रमण गंभीर होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। डॉ. के के अग्रवाल ने खुद ही कुछ दिनों पहले अपने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। डॉ. के के अग्रवाल के निधन की जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से ही साझा की गई। उनके ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में लिखा गया 'काफी दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि डॉ. केके अग्रवाल का 17 मई की रात 11.30 बजे के करीब कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ते हुए निधन हो गया।
read more...