ग्वालियर के युवा खिलाड़ी राहुल वर्मा ने अभी हाल में हुई थाईलैंड में आयोजित विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर ग्वालियर ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है, आपको बता दें कि 16 जुलाई से 20 जुलाई तक थाईलैंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों के करीब 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के युवा खिलाड़ी राहुल वर्मा ने रजत पदक जीतकर ग्वालियर पहुंचे जहां पर उनका परिवारजनों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया, मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे दादाजी दंगल में पहलवानी करते थे और उन्हीं से प्रेरित होकर मैने इस खेल को चुना,इस खेल को खेलना प्रारम्भ किया। वहीं युवाओं को अपनी ओर से एक संदेश भी दिया नशे से दूर रहकर अपने शरीर को स्वस्थ बनाएं और इस तरह के खेल-खेलकर अपने शहर और अपने देश का नाम रोशन करें ।