निर्मला सीतारमण 13 फरवरी को पेश करेंगी नया इनकम टैक्स बिल


 Set Favorite    Watch Later     Embed URL


Jansetu Mpcg

Published on Feb 13, 2025
निर्मला सीतारमण 13 फरवरी को पेश करेंगी नया इनकम टैक्स बिल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 13 फरवरी को लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश करेंगी। यह बिल 622 पन्नों का है और 1961 के पुराने इनकम टैक्स एक्ट की जगह लेगा। एक बार पारित होने के बाद, इसे इनकम टैक्स एक्ट 2025 के नाम से जाना जाएगा और यह अप्रैल 2026 से लागू होगा। 7 फरवरी को केंद्रीय कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दी थी। बिल लोकसभा में पास होने के बाद संसद की स्थायी वित्त समिति के पास रिव्यू के लिए जाएगा। 8 फरवरी को मंत्री ने कहा कि उन्हें इस प्रक्रिया में तीन महत्वपूर्ण चरणों से गुजरना होगा।
(read more)