बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बिल्हा थाना क्षेत्र के एक युवक ने पुलिस पर झूठे केस में फंसाने, जबरन वसूली और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इंसाफ के लिए आईजी और S P ऑफिस का दरवाजा खटखटाया है!
चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम चिचिरदा निवासी रवि प्रकाश कौशिक ने बताया कि 19 जुलाई को वह ग्राम केशला स्थित अपने खेत में दवाई छिड़काव के लिए गया था। उसने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक मौली चौक में खड़ी की थी। तभी पुलिस वहां पहुंची और बिना कारण उसकी बाइक जब्त कर ली। जब वह बाइक लेने गया तो पुलिस ने पहले गाली-गलौज की, मोबाइल फोन छीन लिया और फिर थाने ले जाकर ₹20,000 की मांग की। रवि कौशिक के मुताबिक, थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बलराम विश्वकर्मा को डर के मारे उसने ₹10,000 नगद दिए, जो उसने पास के चॉइस सेंटर से निकालकर दिए थे। इसके बावजूद उसे 151 व जुआ एक्ट के तहत झूठे केस में फंसा दिया गया।